Posts

बीपीएल सूची 2022: Download New BPL List, बीपीएल सूची में नाम देखें

BPL New List | बीपीएल सूची | BPL List Bihar | BPL New Gujarat | बीपीएल सूची में नाम देखें | राज्य वार बीपीएल सूची | Gram Panchayat BPL List

New BPL List 2021 Overview

YojanaBPL List 2021, bpl suchi
Ration Card Type NameBPL Ration Card
राशन कार्ड का उद्देश्यगरीब को सुविधाएँ
बीपीएल कार्ड की लिस्ट देखने का मोड़Online Mode
Year2021
Official Websitemnregaweb2.nic.in

सरकार द्वारा बीपीएल सूची को समय-समय पर अपडेट किया जाता है। इस सूची में देश में हुई जनगणना में नागरिकों की आय और परिवार की स्थिति का विवरण होता है। BPL List को केंद्र सरकार द्वारा स्टेट वाइज जारी किया जाता है। अब देश के नागरिकों को बीपीएल सूची में अपना नाम देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि सरकार द्वारा यह सूची ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी। वे सभी नागरिक जो इस सूची से संबंधित पूरा विवरण प्राप्त करना चाहते हैं उनको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। इस लेख के माध्यम से हमने आपके साथ बीपीएल लिस्ट 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। इस लेख के माध्यम से आपको बीपीएल सूची डाउनलोड करने की प्रक्रिया से भी अवगत करवाया जाएगा 

New BPL List 2022


इस योजना के अंतर्गत सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए लाभार्थियों का चयन राज्य / देश में  गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बीपीएल परिवारों के आधार पर किया जाता है। देश में जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है उन  परिवारों को ही BPL श्रेणी में रखा  जाता है | वर्तमान समय में केंद्र सरकार Government Scheme का लाभ देने के लिए लाभार्थियों का चयन SECC 2011 डाटा में BPL परिवारों की सूची से कर रहे है | देश के किसी भी राज्य के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार New BPL List 2022 में अपना नाम देखना चाहते है तो उन्हें अब कही जाने की आवश्यकता नहीं है  अब वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से Online Portal पर जाकर आसानी से अपना नाम देख सकते है |

New BPL List का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि बीपीएल सूची में उन लोगो को रखा जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है । इन लोगो को बीपीएल लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे लोगो के काफी समय की बर्बादी होती थी इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा New BPL List को ऑनलाइन कर दिया गया है । अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से SECC-2011 MGNAREGA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते है । इससे लोगो के काफी समय की बचत होगी और जिनका नाम इस लिस्ट में आएगा उन्हें बहुत फायदा भी होगा ।

बीपीएल सूची (New BPL List) 2022 का लाभ

  • जिन लोगो का नाम इस BPL List में आएगा उन्हें सरकार द्वारा कई सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा  |
  • देश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से BPL लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते है |
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सरकारी कार्य में भी अतिरिक्त सहायता मिलेगी | इससे उनके बच्चों को छात्रवृत्ति मिल सकती है और साथ ही रोजगार भी मिल सकता है |
  • बीपीएल सूची में नाम होने से सबसे पहला फायदा तो यह होगा कि इससे गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सब्सिडी रेट एवं डिपो में राशन मिलता है, जिसमे गेंहू, चावल, दाल और तेल आदि और भी चीजें शामिल होती हैं |
  • बीपीएल कार्ड वाले नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी योजनाओ कुछ छूट मिलती है |
  • देश के किसान को बीपीएल धारक होने का लाभ प्राप्त होगा। इसमें कृषकों को ऋण व्याज में कमी की जाएगी।

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें? (Download New BPL List)

देश के जो इच्छुक लाभार्थी New BPL लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे | आप इस BPL सूची में अपना नाम दो विधियों के आधार पर देख सकते है |

बीपीएल लिस्ट में नाम कैसे देखें?

  • कोई भी नागरिक राज्य के आधार पर New BPL List में अपना नाम देख सकता है।
  • आप अपना नाम देखने के लिए किसी भी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बीपीएल सूची में राज्य के माध्यम से अपना नाम देख पाएंगे।
  • सबसे पहले आपको उपभोक्ता मामले खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम देख सकते है।
  • इस प्रकार आप राज्य के आधार पर बीपीएल सूची में अपना नाम देख पाएंगे।

मोबाइल एप्प से बीपीएल सूची लिस्ट में नाम चेक करे?

  • देश के लोग अब मोबाइल ऍप के माध्यम से अपनी बीपीएल सूची की जांच कर सकते है । हमने बीपीएल सूची देखने का पूरा तरीका नीचे दिया हुआ है आप उसे विस्तारपूर्वक पढ़े ।
  • सबसे पहले आपको अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा । इसके बाद आपको इसके सर्च बार में बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट ऍप को लिख कर सर्च करना होगा ।
  • उसके बाद आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपका ऍप डाउनलोड हो जायेगा ।एप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा और वहां पर चेक लिस्ट का एक लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर आपके फोन में एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी पूछी गयी होगी जैसे राज्य, जिला का नाम आदि। आप फॉर्म में सारी सही सही जानकारी भर दें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके फोन में बीपीएल धारको की सूची आजायेगी आप अपना ढूंढ सकते हैं |
Andhra PradeshView List
Arunachal PradeshView List
BiharView List
AssamView List
ChhattisgarhView List
GoaView List
GujaratView List
HaryanaView List
Himachal PradeshView List
Jammu and KashmirView List
JharkhandView List
KeralaView List
KarnatakaView List
Madhya PradeshView List
MaharashtraView List
ManipurView List
MeghalayaView List
MizoramView List
NagalandView List
OdishaView List
PunjabView List
RajasthanView List
SikkimView List
Tamil NaduView List
TripuraView List
UttarakhandView List
Uttar PradeshView List
West BengalView List

Post a Comment