IPPB WhatsApp Banking Service: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू की, जाने किन – किन सुविधाओं / सेवाओं का मिलेगा लाभ?

 IPPB WhatsApp Banking Service:यदि आपने भी अपना  बैंक खाता IPPB अर्थात्  इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक  मे  खुलवा  रखा है तो आपके लिए  खुशखबरी  है कि, अब आपको सभी  बैकिंग सेवायें  प्राप्त करने के लिए  बार – बार बैंक के  चक्कर काटने  की जरुरत नहीं है क्योंकि अब IPPB  ने IPPB WhatsApp Banking Service  को शुरु कर दिया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको  प्रदान करेगे।


आपको बता दें कि, IPPB WhatsApp Banking Service के तहत  जारी सभी न्यू अपडेट्स व मौलिक लक्ष्यों  के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सके

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू की, जाने किन – किन सुविधाओं / सेवाओं का मिलेगा लाभ : IPPB WhatsApp Banking Service?

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक  के आप सभी ग्राहको एंव खाता धारकों  को अपने को हम, अपने इस आर्टिकल की मदद से आपको विस्तार से IPPB WhatsApp Banking Service  को लेकर जारी  न्यू अपडेट  के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं 

IPPB ने ग्राहको को दिया IPPB WhatsApp Banking Service का तोहफा

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक  ने,  बीते 31 मार्च, 2023  की  शाम 7 बजे आधिकारीक तौर पर IPPB WhatsApp Banking Service को  लांच  कर दिया है,
  • आपको बता दें कि,  IPPB  ने यह  क्रान्तिकारी  कार्य मुख्यतौर पर  Airtel  के साथ  मिलकर  किया है,
  • यहां पर हम, आपको बता दें कि, Airtel IQ पर दिया गया Messaging Solution देश भर में IPPB ग्राहकों को WhatsApp पर अपने बैंक से आसानी से जुड़ने में सक्षम बनाकर सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाएगा आदि।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक  के आप सभी ग्राहको एंव खाता धारकों  को अपने को हम, अपने इस आर्टिकल की मदद से आपको विस्तार से IPPB WhatsApp Banking Service  को लेकर जारी  न्यू अपडेट  के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं 

IPPB के WhatsApp Banking Service से किन – किन सेवाओं एंव सुविधाओं की प्राप्ति होगी?


  • इस सर्विस के बाद आप आसानी से अपने व्हाट्सअप की मदद से सभी  बैकिंग सेवाओं व सुविधाओं  का लाभ प्राप्त कर पायेगे,
  • आपको बता दें कि, इस  सर्विस  की मदद से आप अपने  बैंक खाते से संबधित तमाम जानकारीयां एंंव सेवायें प्राप्त कर पायेगे,
  • साथ ही साथ इस  सर्विस  की मदद से आप Door Step Service Request, Nearest Post Office Details  को प्राप्त करने जैसे तमाम  आकर्षक सेवाओं  का लाभ प्राप्त कर पायेगे आदि।

IPPB WhatsApp Banking Service का मौलिक लक्ष्य क्या है?


  • आपको बता दें कि, पूरे भारत में ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन के माध्यम से सिर्फ कुछ क्लिक में बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में सशक्त बनाना और
  • साथ ही साथ एयरटेल आईक्यू ( Airtel IQ ) पर दिया गया मैसेजिंग सॉल्यूशन देश भर में आईपीपीबी ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए अपने बैंक के साथ सहजता से जुड़ाव में सक्षम बनाकर सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाएगा आदि।


IPPB WhatsApp Banking Service का लाभ क्या है?


  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने, एयरटेल के सहयोग से आज नई दिल्ली में आईपीपीबी ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं को शुरुआत करने की घोषणा की, जिससे वे अपने मोबाइल फोन पर बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे,
  • हाल ही में लॉन्च किया गया आईपीपीबी व्हाट्सएप बैंकिंग चैनल आईपीपीबी ग्राहकों को व्हाट्सएप पर बैंक के साथ निर्बाध रूप से जुड़ने और सरलता के साथ कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा,
  • जिसमें घर के दरवाजे पर सेवा पाने का अनुरोध, निकटतम डाकघर का पता और बहुत कुछ शामिल है।
  • नागरिकों को उनकी भाषा में डिजिटल और वित्तीय समावेशन प्रदान करने की सरकार की महत्वाकांक्षा के अनुरूप, एयरटेल – आईपीपीबी व्हाट्सएप बैंकिंग सॉल्यूशन भी कई भाषाओं में मदद प्रदान करने के लिए काम कर रहा है, जिससे ग्राहकों को, विशेष रूप से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहकों को अपनी पसंदीदा भाषा में बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने की अतिरिक्त सुविधा प्राप्त हो सके।

IPPB एअरटेल के साथ मिलकर अधिक से अधिक ग्राहको को जोड़ने के लिए क्या काम करने वाला है?

  • आईपीपीबी के साथ मिलकर एयरटेल बैंक के ग्राहकों को प्रति माह 25 करोड़ संदेश भेजने के लिए काम कर रहा है, जिनमें से कई दूरदराज के कस्बों और टियर 2 और 3 शहरों में रहते हैं। व्हाट्सएप मैसेजिंग को शामिल करने के साथ ग्राहकों की बेहद आसानी के साथ  बैंक से जुड़ने की क्षमता में और बढ़त होगी, इससे सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे और बढ़ावा मिलेगा, जिसके एक भाग के रूप में आईपीपीबी देश के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।

IPPB WhatsApp Banking Service पर IPPB के CGM & CSMO Sh. Gursaran Ray Bansal ने क्या है? 

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सीजीएम और सीएसएमओ श्री गुरशरण राय बंसल ने कहा, ”हमें भारत में डिजिटल और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भारती एयरटेल के साथ काम करने की खुशी है। हमारा मानना ​​है कि प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित वित्तीय सेवाओं में काफी संभावनाएं हैं और यह सुनिश्चित करने में कि सर्वोत्तम वित्तीय उत्पाद देश के सबसे दूर के कोने तक पहुंचें, ये काफी बड़ा असर डाल सकती है।”

वहीं Airtel IQ के Business Head श्री. अभिषेक बिस्वाल ने क्या है?

  • एयरटेल आईक्यू के बिजनेस हेड श्री अभिषेक बिस्वाल ने कहा, ‘‘एयरटेल आईक्यू एक मजबूत, सहज और सुरक्षित क्लाउड कम्युनिकेशन सुइट है। मौजूदा एसएमएस और वॉयस कम्युनिकेशन जो हम इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को प्रदान करते हैं के साथ व्हाट्सएप मैसेजिंग को शामिल करने से हम बैंक और उनके ग्राहकों के बीच पारस्परिक संवाद में सक्षम होंगे। हमें देश के टियर 2,3 शहरों में बैंकिंग सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आईपीपीबी के साथ अपने सहयोग को जारी रखते हुए खुशी हो रही है। हम वादा करते हैं कि ग्राहक केंद्रित समाधान प्रदान करते रहेंगे जो ग्राहकों को अधिक सुविधा प्रदान करते हैं।”
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से  न्यू अपडेट  प्रदान किया ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त करके इस नई सर्विस  का लाभ प्राप्त कर सकें।

Official Notice From PIB Click Here

إرسال تعليق