Krishi Input Anudan Yojana | कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन

इस योजना के अंतर्गत असिंचित क्षेत्र में फसल के लिए 6800 रुपए प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के किसान को प्रति हेक्टेयर 13500 रुपए अनुदान दिया जायेगा । कृषि योग्य भूमि जहाँ बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से अधिक हो, के लिए 12,200 रु प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जायेगा।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना | Krishi Input Subsidy Scheme Apply | कृषि इनपुट अनुदान योजना  ऑनलाइन आवेदन | Krishi Input Subsidy Scheme Form


कृषि इनपुट अनुदान योजना को बिहार सरकार द्वारा  राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन किसानो की फैसले बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है या उनकी फसलों को काफी नुकसान(The farmers of the state whose decisions have been affected by rain and hail or their crops have suffered a lot ) हुआ है उन किसानो को सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रूपये की अनुदान धनराशि प्रदान की(Those farmers will be provided a maximum grant of Rs 13500 per hectare by the government.) जाएगी ।इस Krishi Input Subsidy Scheme 2022 के अंतर्गत राज्य के औरगाबाद, भागलपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर व वैशाली शामिल है।

Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2022 Highlights

योजना का नामकृषि इनपुट अनुदान योजना
इनके द्वारा शुरू किया गया हैबिहार सरकार द्वारा 
लाभार्थीराज्य के किसान
विभागप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना नई अपडेट

इस वर्ष अप्रैल के  महीने में जिन किसानो की ओला ,बारिश और प्राकर्तिक आपदा के कारण रबी की फसलों को  नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए बिहार सरकार ने राज्य के किसानो को कृषि अनुदान देने का निर्णय लिया है मार्च माह में रबी फसल की क्षति के लिए जो किसान इस बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत आवेदन नहीं कर पाये हैं उनके लिए बिहार सरकार एक और मौका प्रदान कर रही है | कृषि एवं बागवानी फसल क्षति वाले बिहार के 19 जिलों गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज तथा अररिया के प्रतिवेदित 148 प्रखंडों आदि क्षेत्रो के किसान इस योजना के तहत  7 से 20 मई तक आवेदन  कर सकते है |

Krishi Input Subsidy Yojana Bihar

कृषि मंत्री ने कहा कि मार्च माह में बिहार के 23 जिलों पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चम्पारण, दरभंगा, समस्तीपुर, मुगेर, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, भभुआ, गया, जहानाबाद, अरवल नवादा, बांका, मधेपुरा तथा किशनगंज के प्रतिवेदित 196 प्रखंडों के छूटे हुए किसान भाई भी इस योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए 4 से 11 मई तक कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और रबी की फसलों हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते है | यह Krishi Input Subsidy Yojana Bihar बिहार राज्य के किसानो के लिए लाभकारी साबित होगी |

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत असिंचित क्षेत्र में फसल के लिए 6800 रुपए प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के किसान को प्रति हेक्टेयर 13500 रुपए अनुदान दिया जायेगा  ।
  • कृषि योग्य भूमि जहाँ बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से अधिक हो, के लिए 12,200 रु प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जायेगा।
  • एक किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए अनुदान ले सकता है।
  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 के तहत प्रभावित किसान को इस योजना में न्यनतम 1000 रुपए अनुदान दिया जाएगा।
  • Krishi Input Subsidy Yojana के अंतर्गत सब्सिडी की राशि DBT के माध्यम से दी जाती है ऐसी स्थिति में आपके खाते में पैसा आधार कार्ड के माध्यम से ही भेजा जाएगा।
  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है ।
  • कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका जिला सूखाग्रस्त घोषित हुआ है या नहीं इसकी जानकारी आप अपने ब्लॉक में जाकर ले सकते हैं।

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • किसान के पास खेती करने योग्य भूमि होनी चाहिए ।
  • वहीं बटाईदार के पास वास्तविक खेतीहर+स्वयं भू-धरी की स्थिति में भूमि के दस्तावेज के साथ स्व घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  • खेती के दस्तावेज़
  • किसान के पास एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय पत्र होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 में आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक किसान भाई कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • इस होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा ।इस ऑप्शन में से आपको कृषि इनपुट अनुदान का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको किसान पंजीकरण संख्या भरनी होगी । पंजीकरण संख्या भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • आगे बढ़ने से पहले, उन्हें एक ही पृष्ठ पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ना होगा। सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा ।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे कि नाम, आयु, पता, आधार संख्या।, पंचायत, किसान की श्रेणी, डीओबी, पिता का नाम, आदि भरनी होगी ।
पूरा आवेदन पत्र भाग 2
  • फॉर्म के दूसरे भाग में, किसानों को अपनी भूमि की जानकारी जैसे कि भूमि का क्षेत्रफल (दशमलव में अधिकतम 2 हेक्टेयर), किसान का प्रकार, और फसल के नुकसान का कारण भरना चाहिए।
  • फार्म के तीसरे भाग में, किसानों को उपलब्ध कराई गई जगह में खेती योग्य भूमि का विवरण भरना होगा।उसके बाद उन्हें घोषणा भाग भरना होगा और “ओटीपी” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा ।आपको इस OTP को आवेदन फॉर्म में भरना होगा ।किसानों को अब स्व-घोषणा पत्र का चयन करना होगा और यह जांचना होगा कि उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए हैं या नहीं।
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा ।और फिर आपको पंजीकरण संख्या मिल जाएगी इस संख्या को आपको सुरक्षित रखना होगा ।

पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पंजीकरण करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
पंजीकरण करने की प्रक्रिया
  • इसके पश्चात आपको ऑथेंटिकेशन टाइप का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने पंजीकरण पेज खुल कर आएगा।
  • आपको इस पेज पर पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पंजीकरण कर सकेंगे।

पंजीकरण जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको पंजीकरण जाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
krishi input anudan yojana
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • आपको इस पेज पर रिकॉर्ड खोजने के लिए प्रकार का चयन करना होगा जो कि रजिस्ट्रेशन आईडी, आधार या फिर मोबाइल नंबर है।
  • अब आपको संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पंजीकरण जान सकेंगे।

पावती प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पावती प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
पावती प्रिंट करने की प्रक्रिया
  • इसके पश्चात आपको पावती के प्रकार का चयन करना होगा।
  • अब आपको डाटा का चयन करके अपनी आईडी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको शो रिकॉर्ड्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आपकी प्रिंट कर सकेंगे।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

आवेदन फॉर्म प्रिंट कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको योजना की  बिहार एग्रीकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति। /प्रिंट का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना होगा और फिर इस सेक्शन में से इनपुट सब्सिडी प्रिंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
कृषि इनपुट अनुदान
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा और आप आवेद फॉर्म को प्रिंट के बटन पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते है।

आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको योजना की  बिहार एग्रीकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति। /प्रिंट का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना होगा और फिर इस सेक्शन में से इनपुट सब्सिडी 2019 -20 स्थिति का विकल्प दिखाई देगा।
Krishi Input Anudan Yojana Application Status
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको अपना  एप्लीकेशन नंबर भरना होगा और फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

लाभवंती किसान सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लाभवंती किसान सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको दोबारा लाभवंती किसान सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने जिले, प्रखंड, पंचायत तथा योजना का चयन करना होगा।
  • अब आपको व्यू रिकॉर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लाभवंती किसान सूची देख सकेंगे।

कृषि अधिकारी लोगिन करने की प्रक्रिया

कृषि अधिकारी लोगिन
  • अब आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको डेजिग्नेशन का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूजर नेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप कृषि अधिकारी लॉगिन कर पाएंगे।

डीबीटी संपर्क नंबर देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको संपर्क करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको डीबीटी संपर्क नंबर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
डीबीटी संपर्क नंबर
  • इसके पश्चात आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी।
  • इस पीडीएफ फाइल में आप डीबीटी संपर्क नंबर देख सकते हैं।

आधार लिंक बैंक खाते की जांच करने की प्रक्रिया

कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आधार लिंक बैंक खाते से संबंधित जानकारी खुल कर आ जाएगी।

सीएससी केंद्र खोजने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको संपर्क करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सीएससी केंद्र खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
सीएससी केंद्र
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पर आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, सब स्टेट का नाम, कैप्चा कोड तथा वीएलई एड्रेस दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सीएससी केंद्र खोज सकेंगे।

सहज केंद्र खोजने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको संपर्क करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सहज केंद्र खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
सहज केंद्र खोजने
  • अब आपको एजेंसी, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सहज केंद्र खोज सकेंगे।

Post a Comment