IBPS Recruitment 2021: 1828 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

IBPS SO 2021: IBPS द्वारा निकाली 1828 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 नवंबर से शुरू है. अगर अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आपके पास 23 नवंबर तक आवेदन का मौका हैबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने रोजगार समाचार पत्र में (2022-23 की सीआरपी SPL-XI रिक्तियों के लिए) स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 23 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1828 रिक्त पदों को अधिसूचित किया गया है. 



आईबीपीएस एसओ भर्ती 2021 रिक्त विवरण:

  1. I.T. ऑफिसर (स्केल I)
  2. एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल मैं)
  3. राजभाषा ऑफिसर (स्केल मैं)
  4. लॉ ऑफिसर (स्केल मैं)
  5. HR / कार्मिक अधिकारी (स्केल मैं)
  6. मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल मैं)
आईबीपीएस अतः भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:

IT ऑफिसर (स्केल I) -
कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर एप्लीकेशन में पद ग्रेजुएट डिग्री या ग्रेजुएट के साथ DOEACC ‘B’ लेवल उत्तीर्ण.

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल 1)- एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/एनिमल हसबेंडरी/वेटनरी साइंस/डेयरी साइंस/फिशरी साइंस/पीसीकल्चर/एग्री मार्केटिंग & कोऑपरेशन/को-ऑपरेशन एंड बैंकिंग/एग्रो-फॉरेस्ट्री/फॉरेस्ट्री/एग्रीकल्चर-बायोटेक्नोलॉजी/फ़ूड साइंस/एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट/फ़ूड टेक्नोलॉजी/डेयरी टेक्नोलॉजी/एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/सेरीकल्चर में 4 वर्षीय डिग्री (ग्रेजुएशन)

राजभाषा अधिकारी (स्केल I)-  ग्रेजुएशन में  एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में पद ग्रेजुएट डिग्री. या ग्रेजुएशन में हिंदी के विषय के साथ संस्कृत में पद ग्रेजुएट डिग्री.

लॉ ऑफिसर (स्केल I)- लॉ में बैचलर्स डिग्री (एलएलबी) एव बार काउंसिल में एक अधिवक्ता के रूप में एनरोल. अन्य पदों से संबंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

आईबीपीएस अतः भर्ती 2021 आयु सीमा - 20 से 30 वर्ष

आईबीपीएस अतः भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया:
  • उम्मीदवारों के चयन प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आईबीपीएस भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन?

  • इच्छुक उम्मीदवार 3 से 23 नवंबर 2021 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का कोई अन्य माध्यम स्वीकार किया जाएगा.
आईबीपीएस अतः भर्ती 2021 आवेदन शुल्क:

  • SC / अनुसूचित जनजाति / PWBD उम्मीदवारों: रु. 175 / - (जीएसटी सहित) 
अन्य के लिए: रुपये । 850 / - (जीएसटी सहित)

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • उम्मीदवारों द्वारा आवेदन के संपादन / संशोधन सहित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि: 3 से 23 नवंबर 2021
  • आवेदन शुल्क के भुगतान (ऑनलाइन) की तिथि: 3 से 23 नवंबर 2021
  • प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि - : दिसंबर 2021
  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 26 दिसंबर 2021
  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी होने की तिथि: जनवरी 2022
  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि - जनवरी 2022
  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि: 30 जनवरी 2022
  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी होने की तिथि: फरवरी 2022 
  • इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि: फरवरी 2022
  • इंटरव्यू आयोजित होने की तिथि: फरवरी / मार्च 2022
  • प्रोविजनल अलोटमेंट की तिथि: अप्रैल 2022

Advertisement: Click Here

Apply Online 

Post a Comment