प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020: जनधन खाता 500 रु दूसरी किस्त, पैसे निकालने के नियम

पीएम जन धन योजना आवेदन । Pradhanmantri Jan Dhan Scheme बैंक खाता | प्रधानमंत्री जन धन योजना | जन धन योजना प्रधानमंत्री पात्रता

प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को की गयी थी और इस योजना को 28 अगस्त 2014  को शुरू किया गया है ।इस योजना के अंतर्गत  देश के  गरीब लोगो के बैंक में ,पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में जीरो  बैलेंस पर खाते खोले(Accounts will be opened in the bank of poor people of the country, at zero balance in the post office and nationalized banks.)  जायेगे ।जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होगा उन्हें 6 महीने बाद रुपये 5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा और रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड में अंतर्निहित 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर के साथ सुविधा प्रदान की जाएगी ।




जनधन खाता 500 रु दूसरी किस्त


जैसे की आप लोग जानते है कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन के चलते देश की गरीब महिलाओ को उनके जन धन खाते में लाभ पहुंचाने की घोषणा की थी | इस योजना के तहत अप्रैल के पहले हफ्ते में पहली किश्त लाभार्थी महिलाओ के खाते भेजी गयी थी | इसी तरह सरकार ने 2 किश्त भेजने की घोषणा कर दी है प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत गरीब लाभार्थी महिलाओ की 500 रुपये प्रति महीना की दूसरी किस्त 4 मई से उनके खाते में आनी शुरू होगी। बैंक अपने खाताधारकों को एसएमएस के जरिए इसकी सूचना भी दे रहे हैं। लाभार्थी राशि की निकासी के लिए पड़ोसी एटीएम का RuPay कार्ड, बैंक मित्र, CSP के साथ इस्तेमाल करें जिससे ब्रांचों पर ज्यादा भीड़ न जमा हो।इस योजना के तहत पैसे निकालने के लिए नियम बनाये गए है |

जन धन खाते से पैसे निकालने के नियम


इस योजना के अंतर्गत देश की महिलाओ के जन धन खाते में लॉक डाउन के समय दी जाने वाली 3 महीने की 2 किश्त 500 रूपये 4 मई से खातों में ट्रांसफर किया जायेगे | वैसे तो आप सभी लोग बैंक से यह धनराशि निकल सकते है लेकिन आपकी सुविधाओं के लिए बैंको ने विवरण की प्रणाली तैयार की है | लाभार्थी महिलाओ के बैंक अकॉउंट में पैसे उनके अकाउंट नंबर के अंतिम नंबर के आधार पर अलग अलग तारीक में खाते में पहुचाये जायेगे | 11 मई के बाद आप किसी भी दिन अपने बैंक खातों से यह 500 रूपये की धनराशि निकाल सकते है | यह नै प्रणाली हमने नीचेदी हुई है आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़े |




Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2020


इस योजना के अंतर्गत देश के सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो के गरीब लोगो को लाभ पहुंचाया जायेगा । इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी के खाता खुलवाने के बाद  किसी वजह से मृत्यु हो (An eligible beneficiary dies due to opening of account ) जाती है तो केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के परिवार को 30,000 रूपये का अतिरिक्त बीमा कवर भी (The central government will also provide an additional insurance cover of Rs 30,000 to the beneficiary’s family.) दिया जाएगा । Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2020 को जन धन खाता भी कहते है । इस योजना के अंतर्गत गरीब लोग बड़ी ही आसानी से अपना खाता खुलवा सकते है । उन्हें न तो कोई पैसा देना होगा और न ही उन्हें खाता खुलवाने के कोई परेशानी होगी । इस योजना के ज़रिये देश के लोगो को वित्तीय सेवाएं आसानी से प्राप्त होंगी ।

PM Jan Dhan Yojana 2020 Highlights


 योजना का नाम
 प्रधानमंत्री जन धन योजना

 इनके द्वारा शुरू की गयी
 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा

 लांच की तारीक
 15 अगस्त 2014

 लाभार्थी
 देश के नागरिक





PM Jan Dhan Yojana New Update


जैसे आप सभी लोग जानते है कि पूरे भारत देश में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है जिससे देश के सभी लोग डरे हुए है इस परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के लोगो को सुरक्षा देने के लिए पूरे भारत देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया जा चूका है ।देश में महामारी के संकट से उभरने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के चलते देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी में देश की महिलाओ के लिए जन धन योजना के तहत नयी घोषणा की है । देश की वित् मंत्री जी ने कहा है कि जिन महिलाओ के बैंक में जन धन खाते खुले हुए है उन महिला खातेधारकों को अगले तीन महीने तक 500 रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी यह धनराशि सीधे डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा लाभार्थी महिला के खाते में पहुचाये जायेगे ।इसका लाभ देश की 20 करोड़ महिलाओ को दिया जायेगा ।

जन धन योजना में भेजी गयी धनराशि


देश में लॉक डाउन होने की वजह से गरीब परिवारों की महिलाओ के जन धन खाते में 500 रूपये की धनराशि पहुंचाई जा रही है | इस योजना के अंतर्गत देश की गरीब महिलाओ के खातों में एक अप्रैल, 2020 तक में 1.20 लाख करोड़ रुपये जमा किया गए थे । लेकिन अब आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत खोले गए खातों में जमा राशि आठ अप्रैल, 2020 को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई। आठ अप्रैल को 38.12 करोड़ महिलाओ के खातों में 1,27,748.43 करोड़ रुपये जमा थे |केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 9.86 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में 9,930 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 का उद्देश्य


जैसे की आप लोग जानते है की बहुत से लोग ऐसे है जो अपना बैंक अकाउंट नहीं खुलवा पाते है  और बैंक द्वारा दी जा रही बैंकिंग सुविधा से अवगत नहीं है ।केंद्र सरकार की गरीब परिवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल है इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 के तहत देश के आर्थिक रूप से गरीब लोग ,पिछड़े वर्ग के लोगो को जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराना और आधारित ऋण प्राप्त करने की सुविधा ,अंतरण सुविधा ,बीमा तथा पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराना | Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2020 के ज़रिये बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुँचाना है।


प्रधानमंत्री जन धन योजना के कारक


पीएमजेडीवाई योजना में 6 स्तंभ शामिल हैं जो निम्नानुसार हैं ।


  • बैंकिंग सुविधाओं के लिए सुलभ – इसके साथ, वे प्रत्येक जिले को एसएसए में रखने का प्रयास कर रहे हैं जिसका अर्थ है उप सेवा क्षेत्र जिसके तहत कम से कम एक से दो हजार घरों को 5 किमी की सीमा के भीतर कवर किया जाएगा।
  • बुनियादी बैंकिंग सुविधा – उन्होंने प्रत्येक अनबिके घर में कम से कम एक बैंक खाते का लक्ष्य रखा, ताकि यह हर घर में बैंकिंग आदतों की संस्कृति को बढ़ा सके और उन्हें बैंक खाते में अपनी मेहनत की कमाई को बचाने के लिए मना सके।
  • वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम – उन्हें वित्तीय साक्षरता के बारे में शिक्षित करने के लिए, ताकि वे एटीएम कार्ड का संचालन कर सकें और इसके लाभ जान सकें।
  • माइक्रो क्रेडिट – जब आप खाता खोल लेते हैं और अगले छह महीनों के लिए इसे संतोषजनक रूप से संचालित करते हैं, तो आप 5000 रुपये की क्रेडिट सुविधा के लिए पात्र हैं और इसके लिए बैंक आपसे किसी भी प्रकार की सुरक्षा, उद्देश्य या क्रेडिट के उपयोग के लिए नहीं पूछेगा।
  • सूक्ष्म बीमा सुविधा – इसके साथ सभी बीएसबीडी (मूल बचत बैंक जमा) खाता धारक सूक्ष्म बीमा के लिए पात्र हैं और इसके लिए दो बीमा योजनाएं हैं ।
  • प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PMJBY) – इसके तहत लाभार्थी को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर मिलेगा और इसके लिए उन्हें केवल 330 रुपये के प्रीमियम का  प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) – यह बीमा योजना आपको 2 लाख रुपये का आकस्मिक कवर देगी और इसके लिए आपको केवल 12 रुपये के प्रीमियम का प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा।
  • RuPay डेबिट कार्ड – एक बार जब आप खाता खोलेंगे तो आपको रुपे कार्ड (एटीएम कार्ड) मिलेगा, जिसमें केवल 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा शामिल है।


प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 के लाभ



  • देश क कोई भी नागरिक इस योजना के तहत बैंको में अपना खाता खुलवा सकते है और 10 साल तक के छोटे बच्चे का भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है ।
  • इस पीएम जन धन योजना 2020 के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जायेगा ।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा।
  • PMJDY 2020 के अंतर्गत इच्छुक  लाभार्थी किसी भी बैंक में जन धन खाता खोलने पर खातेदारों को बिना किसी कागज़ पत्रिका के 10 ,000 रूपये तक का लोन ले सकते है ।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा।
  • प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs।5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी ।


  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) वित्तीय सेवाओं के लिए बैंकिंग, बचत / जमा खातों, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा, पेंशन को किफायती तरीके से उपयोग सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है।
  • खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय संवाददाता (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है।
  • पीएमजेडीवाई के तहत खोले गए खातों को जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है।
  • हालाँकि, यदि खाताधारक चेक बुक प्राप्त करना चाहता है, तो उसे न्यूनतम बैलेंस मानदंड पूरा करना होगा।
  • अब तक 38.22 करोड़ लाभार्थियों ने बैंको में धनराषि जमा की है और लाभार्थियों के बैंक खाता में अब तक 117,015.50 करोड़ रूपये जमा है |

Jan Dhan Scheme PM 2020 के दस्तावेज़



  • आवेदक का आधार कार्ड / पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पते का सबूत


प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 में आवेदन कैसे करे ?


देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते है तो उन्हें अपनी नज़दीकी बैंक में जाना होगा ।बैंक में जाने के बाद आपको वहाँ से जन  धन खाता खोलने के लिए  आवेदन फॉर्म प्राप्त करना । आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सलग्न करने होंगे और भरे हुए आवेदन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा ।इसके बाद अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म की कारवाही पूरी होने पर आपका जन धन खाता खुल दिया जायेगा ।